चुनाव में अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्वों का करें निर्वहन

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम सावन कुमार ने रविवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित कार्मिक कोषांग, अनुश्रवण कोषांग और एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 19, 2025 6:53 PM

सुपौल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम सावन कुमार ने रविवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित कार्मिक कोषांग, अनुश्रवण कोषांग और एमसीएमसी कोषांग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी कोषांगों के कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को निर्वाचन तैयारियों को समयबद्ध एवं व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने अभिलेखों के संधारण, कार्मिक प्रतिनियोजन की तैयारी, रिपोर्टिंग प्रणाली एवं संचार व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत दायित्वपूर्ण है, इसलिए सभी अधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करें. उन्होंने मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग को निर्देश दिया कि वे सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर निगरानी रखें तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है