तस्कर के घर से मिली नोट गिनने वाली मशीन व मलेशिया का नोट

छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने तस्कर के भाई को किया गिरफ्तार

By RAJEEV KUMAR JHA | October 30, 2025 7:36 PM

– बुधवार को गोल चौक पर पुलिस ने कार से बरामद किया था पिस्तौल, ब्राउन सुगर, दो मैगजीन व आठ कारतूस – छापेमारी के दौरान तस्कर मौके से हुआ फरार, पुलिस ने तस्कर के भाई को किया गिरफ्तार वीरपुर. पुलिस ने गोल चौक पर बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ गोली, 408 ग्राम ब्राउन सुगर व नशीली दवा जब्त किया है. एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने गुरुवार की शाम थाना परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर लगातार वाहन जांच की जा रही है. इसी क्रम में गोल चौक पर गुप्त सूचना पर संदिग्ध कार की तलाशी थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और सीओ हेमंत कुमार मौजूदगी में की गई. तलाशी के दौरान कार से 408 ग्राम ब्राउन सुगर, एक पिस्टल, दो मैगजीन, आठ गोली बरामद हुए. कार को थाना लाया गया और कार के नंबर के आधार पर कार के मालिक बनेलीपट्टी वार्ड 11 निवासी रामप्रीत मेहता के घर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में रामप्रीत घर पर नहीं मिला, लेकिन उसके घर से दो लेपटॉप और 18 मोबाइल, नेपाली नवंबर की बाइक, नोट गिनने वाली मशीन, मलेशिया का एक नोट, बरामद किया गया है, जिसकी सूची बनाकर जब्त कर लिया गया. छापेमारी के दौरान रामप्रीत मेहता के एक भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है