उपशाखा नहर में बने पुल के दोनों ओर नहीं डाली गयी मिट्टी, दुर्घटना की आशंका
कई छोटे-बड़े वाहन रात के समय में गड्ढे में गिर जाते हैं
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत में नवनिर्मित उप शाखा नहर पुल के दोनों साइड मुहाने पर गड्ढा होने के कारण हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बताया जाता है कि पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क से लेकर सिमराही तक जाने वाली पीडब्लूडी सड़क में उप शाखा नहर पर पुल निर्माण कार्य कराया गया है, लेकिन संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य कराने के बाद पुल के दोनों साइड मुहाने पर मिट्टी नहीं डालने के कारण छोटे बड़े वाहनों को पुल पार करने में परेशानी होती है. वहीं कई छोटे-बड़े वाहन रात के समय में गड्ढे में गिर जाते हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुल के दोनों साइड मुहाने पर संवेदक को मिट्टी डालने के लिए कई बार कहा गया. लेकिन संवेदक द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सिमराही बाजार जाने के लिए इस सड़क से छिटही हनुमान नगर, लौकहा, शाहपुर पृथ्वीपट्टी सहित कई अन्य पंचायत के लोगों का भी आना-जाना इसी सड़क से होता है. इस सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है. जिससे सड़क से गिरकर क्षतिग्रस्त होते हैं और लोग भी घायल हो जाते हैं. ग्रामीण मो इफ्तेखार अहमद, मो अफजल, मो अमातुल्लाह, मो मिनातुललाह, मो अब्दुल्लाह, मो मुस्तफा कमाल, रवि राय, मो अलाउद्दीन, मो अब्दुल्ल, राजेश कुमार, मो जियाउल्लाह, संजीव कुमार, नीरज कुमार, अशोक यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नवनिर्मित उप शाखा नहर में बने पुल के दोनों मुहाने पर मिट्टी डालकर दुरुस्त करने की मांग की है. बीडीओ अच्युतानंद ने बताया मामले की जांच कर पुल को दुरुस्त कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
