दूसरे दिन भी किसी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन

अबतक तीन उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटाया है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 14, 2025 6:32 PM

वीरपुर. विधानसभा सभा चुनाव के दूसरे के चरण में 11 नवंबर को छातापुर विधानसभा में वोट डाले जाना है, जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया वीरपुर अनुमंडल कार्यालय में सोमवार से जारी है. नामांकन के दूसरे दिन मंगलवार को भी किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया. हालांकि दो नाजिर रसीद काटने की सूचना प्राप्त है. यानी कुल मिलाकर अबतक तीन उम्मीदवारों ने एनआर रसीद कटाया है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि दो दिन बीतने के बावजूद अब तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं किया है. कुल मिलाकर अबतक तीन नाजिर रसीद कटे हैं. नामांकन को लेकर तैयारी पूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है