सदानंदपुर में नाइट ब्लड सर्वे का किया गया आयोजन
इस दौरान कुल 100 लोगों का सैंपल लिया गया
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त पट संग्रह (नाइट ब्लड सर्वे) का आयोजन सोमवार की रात सदानंदपुर वार्ड नंबर 3 में किया गया. इस मौके पर डीवीबीडी ऑफिसर डॉ दीप नारायण राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार मंडल, वीबीडीएस राजेश कुमार, पिरामल लीडर विजय कुमार, सीएचओ आशीष कुमार, लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण पासवान, एएनएम ज्योति कुमारी, सुनीता कुमारी, बबीता कुमारी, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 115 की आशा कंचन देवी, सेविका पुष्पा कुमारी सहित पंचायत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे. इस दौरान कुल 100 लोगों का सैंपल लिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह मच्छर जलजमाव वाले क्षेत्र में पनपता है और संक्रमित मादा कुलेक्स मच्छर का इफेक्ट आदमी के शरीर में रात में एक्टिव होता है. इसके कारण इसका ब्लड सैंपल रात 8 बजे के बाद लिया जाता है. यह कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र में 19 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
