नव साक्षर महिलाओं ने दी परीक्षा
मध्य विद्यालय सरायगढ़ में प्रधानाध्यापिका चंद्रा देवी की देखरेख में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया.
सरायगढ़ प्रखंड क्षेत्र के महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक,अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केन्द्रों पर पठन-पाठन करने वाली 520 नव साक्षर महिलाओं ने रविवार को पांच केन्द्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2025 में भाग लिया. प्रभारी बीईओ शिवशंकर पंडित ने बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए 520 नव साक्षर महिलाओं के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसमें मध्य विद्यालय सरायगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छिटही पलार, मध्य विद्यालय लालगंज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहपुर पलार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सदानंदपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसमें वर्ष 2024 -25 के लिए 15 से 45 आयु वर्ग के महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया. मध्य विद्यालय सरायगढ़ में प्रधानाध्यापिका चंद्रा देवी की देखरेख में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षा सेवक मो खुर्शीद, मोसरत परवीन, जन्नत परवीन, अनंत सादा सहित बड़ी संख्या में नव साक्षर महिलाएं उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
