बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शामिल हुईं नवसाक्षर

प्रखंड के नौ संकुल विद्यालय में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर करीब एक हजार नव साक्षर शामिल हुई

By RAJEEV KUMAR JHA | December 7, 2025 6:21 PM

छातापुर. जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देश पर रविवार को नवसाक्षरों के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रखंड के नौ संकुल विद्यालय में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर करीब एक हजार नव साक्षर शामिल हुई. महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछडा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत आयोजित परीक्षा में साक्षरता केंद्र पर पढ़ने वाली 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाएं उत्सुकता के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थी. सभी केंद्रों पर तैनात शिक्षा सेवक परीक्षा का संचालन करते नजर आये. वहीं केआरपी पूनम पाठक सभी केंद्रों पर भ्रमण कर परीक्षा संचालन की निगरानी कर रही थी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए बीइओ एवं सभी संकुल विद्यालय के एचएम सहित अन्य की जिम्मेवारी तय की गई थी. मवि छातापुर स्थित परीक्षा केंद्र का जायजा लेने पहुंची केआरपी श्रीमती पाठक ने बताया कि प्रखंड के नौ केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2024-25 का आयोजन किया गया. सुबह 10 बजे से चार बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में करीब एक हजार नव साक्षर शामिल हुए. आदर्श मवि बलुआ बाजार, मवि जीवछपुर, मवि महद्दीपुर, मवि रामपुर, मवि छातापुर, मवि चकला, मवि चुन्नी, मवि कटहरा मकतब में परीक्षा का आयोजन किया गया. बताया कि बुनियादी साक्षरता परीक्षा का उद्देश्य महादलित, दलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछडा वर्ग की निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाना है. ताकि ऐसी महिलाए अपना नाम और पता लिखने में सक्षम हो सके. किसी भी सरकारी कामकाज के आवेदन या आवश्यक कागजातों पर अंगूठा लगाने से महिलाओं को मुक्ति मिले. बदलते परिवेश में महिलाओं का अंगूठा छाप रहना किसी अभिशाप से कम नहीं है. परीक्षा में सफल नवसाक्षरों को साक्षरता का प्रमाणपत्र भी दिया जाता है. मवि छातापुर स्थित परीक्षा केंद्र पर शिक्षा सेवक संजय ऋषिदेव, मो मुश्ताक, मो अब्बीर आलम, रोकैया खातून, शबनम परवीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है