चार सेट में नीरज कुमार सिंह ने नामांकन पर्चा किया दाखिल

भाजपा की ओर से छठी बार नामांकन करने का मौका मिला है

By RAJEEV KUMAR JHA | October 16, 2025 5:53 PM

वीरपुर. छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 के निर्वाचन कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. यह नामांकन चार सेट में दिया गया है. नामांकन प्रक्रिया के बाद उन्होंने कहा कि छातापुर की जनता के आशीर्वाद से हमें पांच बार जीतने का मौका मिला है. भाजपा की ओर से छठी बार नामांकन करने का मौका मिला है. हमें उम्मीद है इस बार भी हमें जनसमर्थन प्राप्त होगा. हमलोग विकास के नाम पर वोट मांगने जाते हैं. जनता का काम करते हैं. इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है