निरीक्षण के दौरान डीएम ने बीएलओ को दिए आवश्यक निर्देश

इस दौरान उन्होंने कई बूथों का दौरा किया, जहां बीएलओ के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई

By RAJEEV KUMAR JHA | August 17, 2025 6:38 PM

त्रिवेणीगंज. जिलाधिकारी सावन कुमार ने रविवार को विशेष गहन निरीक्षण के तहत त्रिवेणीगंज प्रखंड में चल रहे डॉक्यूमेंट अपलोडिंग कार्य की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कई बूथों का दौरा किया, जहां बीएलओ के कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समयसीमा में कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. जिलाधिकारी ने यह भी संकेत दिया कि लापरवाही या धीमी प्रगति पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है