पिपरा विस में 28 को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
तैयारियों को लेकर हुई बैठक
-तैयारियों को लेकर हुई बैठक कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय, निर्मली परिसर में आगामी 28 अगस्त को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित कोसी निरीक्षण भवन में एनडीए घटक दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पिपरा विधायक रामविलास कामत ने की. इस दौरान सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई और यह तय किया गया कि अधिक से अधिक बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सम्मेलन सफल हो सके. बैठक में भाजपा, जदयू, लोजपा, आरएलएम और हम पार्टी के पदाधिकारियों ने भाग लिया. नेताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए संगठनात्मक मजबूती पर बल दिया और कहा कि पिपरा विधानसभा समेत जिले की सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है. नेताओं ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को संगठित करने, आम जनता तक पहुंच बनाने और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया. मौके पर विधायक रामविलास कामत ने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है और एनडीए आलाकमान ने इस चुनाव में 225 सीटों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मेहनत करनी होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए की मजबूती जिला, प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर पर ही सुनिश्चित की जा सकती है. इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी जिम्मेदारी समझकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 28 अगस्त के सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की. बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, आरएलएम जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, जदयू विधानसभा प्रभारी सीताराम मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल, भाजपा नेता मनोज सिंह, कमलेश मंडल, सुरेश सिंह, इंद्रदेव मंडल, राजकुमार पौद्दार, दुर्गा मंडल, चंदन मंडल, उद्यानंद विश्वास, रंजीत मंडल, मिथिलेश राय, गोपाल यादव, मुनीन्द्र झा सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
