भ्रम फैलाने में माहिर है एनडीए सरकार, आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की बनेगी सरकार : प्रदेश उपाध्यक्ष
गठबंधन के सहयोगी दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं.
सरायगढ़ महागठबंधन सबसे बड़ी पार्टी है, इसमें जितने भी सहयोगी दल है वे सभी चट्टानी एकता है. एनडीए की सरकार भ्रम का जाल फैलाने में माहिर है. बिहार में मजबूती के साथ समाजिक न्याय से आवाज उठाई है. उक्त बातें राजद पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान कोशी निरीक्षण भवन भपटियाही में कही. उन्होंने 07 मई को निर्मली विधानसभा स्तरीय समाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक उपस्थित कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि जितने सहयोगी है, चट्टानी एकता और एकजुट होकर एनडीए को परास्त करेंगे. हमारी एकता से एनडीए में घबराहट हो गई है. हमारा जनाधार है. हम लोग पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ 12000 वोटों के अंतर से सरकार बनने से वंचित रह गए. सभी गठबंधन के सहयोगी दल आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में बौखलाहट है. वे तरह तरह भ्रम फैलाने के लिए कार्य कर रहे हैं. हमारी पार्टी में एकता है. राजद पार्टी बिहार में मजबूती से सामाजिक न्याय से आवाज उठाई है. आगामी विधानसभा चुनाव में चुनौती स्वीकार करने के लिए पार्टी मजबूती से कार्य कर रही है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी. कहा कि लोहिया, गांधी, जयप्रकाश नारायण, बाबा साहेब अंबेडकर के आदर्श को अपनाकर कार्य कर रहे हैं. पूरे बिहारवासी की एक आवाज नई विचारधारा जुड़ने को है. 15 मई तक परिचर्चा के बाद संगठन को जिलास्तर पर विस्तार कर लिया जाएगा. मौके पर प्रदेश महासचिव बदरे आलम बदर, प्रो मो खालीद, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहन यादव, महादेव प्रसाद यादव, रोनक कुमार, प्रदीप पांडेय, सीताराम मंडल, सुंदेश्वर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
