प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव का किया गया जोरदार स्वागत
बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच बढ़ाने और आगामी चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई.
सुपौल जिला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव पुनीत सिंह परिया तथा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर कोसी जोन भरत शंकर जोशी शामिल हुए. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने दोनों अतिथियों का स्वागत पाग, चादर और माला पहनाकर किया. बैठक में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने, जमीनी स्तर पर पार्टी की पहुंच बढ़ाने और आगामी चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष चुनचुन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी, प्रदेश सचिव कुमार यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल कुमार यादव, अंकित कुमार झा, कौशल कुमार यादव, मो अब्दुल, मो मुन्ना, मो अताउल, मो अब्बू, दिवाकर झा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
