सड़क हादसे में दीपक की मौत से गांव में पसरा मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डूबा दिया है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 5, 2025 6:30 PM

जदिया. राजगांव के समीप एसएच 91 पथ पर शुक्रवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में दीपक कुमार यादव की मौत के बाद चरणे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डूबा दिया है. 30 वर्षीय दीपक यादव अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य था और ट्रैक्टर चलाकर आजीविका चलाता था. शुक्रवार को भी वे पूरे दिन खेत में ट्रैक्टर चलाने के बाद थककर घर लौट रहा था, लेकिन अपने पुत्र की पढ़ाई के प्रति समर्पित दीपक ने बिना विश्राम किए नाश्ता लेकर कोरियापट्टी स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान पहुंचा, जहां उसका 12 वर्षीय बेटा सत्यम कुमार पढ़ाई करता है. नाश्ता देकर लौटते समय राजगांव के पास उसकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पत्नी पुतुल देवी की मांग का सिंदूर उजड़ गया और मां शकुंतला देवी का इकलौता सहारा छिन गया. जब दीपक का शव गांव पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक सहायता देने व हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है