मतदान करने वोटर को करें प्रेरित
प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वीप कोषांग की हुई बैठक
प्रखंड कार्यालय सभागार में स्वीप कोषांग की हुई बैठक लोगों में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने के लिए बढ़ाना है जागरुकता सरायगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को स्वीप कोषांग की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ अच्युतानंद ने की. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जिस बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा उस बूथ पर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. बैठक में जिला समन्वयक सोनम कुमारी ने प्रखंड एवं पंचायत कर्मियों को स्वीप अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संध्या और रात्रि चौपाल करने, घर-घर उत्प्रेरण, रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से बैठक कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है, जिससे वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. बीडीओ ने कहा कि लोगों में भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने के लिए जागरुकता बढ़ाना है. मौके पर स्वच्छता समन्वयक अजय कुमार ठाकुर,बीएसओ चंडीकेश्वर झा, मनरेगा पीओ बसंत कुमार, आवास सहायक, विकास मित्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
