पेंशनर समाज की हुई मासिक बैठक, पेंशन, आयकर व सरकारी सुविधाओं पर हुई चर्चा
बैठक में उपस्थित सचिव ब्रह्मदेव ने सभी सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा करने का अनुरोध किया
प्रतापगंज. प्रतापगंज पेंशनर समाज की मासिक बैठक शनिवार को स्थानीय कार्यालय में समाज के सभापति हरिनंदन साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें पेंशन में आयकर कटौती से संबंधित समाधान, आयुष्मान भारत योजना और वरिष्ठ नागरिक सुविधाएं शामिल थे. बैठक में उपस्थित सचिव ब्रह्मदेव ने सभी सदस्यों से वार्षिक सदस्यता शुल्क शीघ्र जमा करने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि सदस्य मासिक बैठक में भागीदारी बढ़ाने के लिए अपने परिचित पेंशनर्स को प्रेरित करें. बैठक में जानकारी दी गई कि जिन पेंशनभोगियों की पेंशन से आयकर की कटौती की गई है वे अपना आधार और पैन कार्ड लिंक करवा कर बैंक से प्रमाण पत्र प्राप्त करें और आयकर विभाग के अधिवक्ता के माध्यम से अपील करें. जिससे कटौती की राशि वापस मिल सकती है. समाज के सदस्य प्रकाश प्राण ने सभी पेंशनरों से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड और वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि इन कार्डों से रेलवे, विमान यात्रा एवं अन्य सरकारी संस्थानों में अनेक प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती है. बैठक के दौरान पहलगाम हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों एवं निर्दोष नागरिकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई. सभी सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र सेवा में उनके योगदान को नमन किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया. बताया गया कि अगली मासिक बैठक 14 जून 2025 को आयोजित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
