छात्र की हत्या पर पिपरा विधायक ने जताया गहरा दुख, बोले बख्शा नहीं जाएंगे हत्यारे
विधायक ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता
कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड के तुलापट्टी गांव निवासी गणेश मंडल के इकलौते पुत्र व मेडिकल कॉलेज दरभंगा के छात्र राहुल मंडल की उनके ही ससुर द्वारा निर्मम हत्या के मामले में पिपरा विधायक रामविलास कामत शनिवार को पीड़ित परिवार से मिले और गहरा शोक व्यक्त किया. विधायक ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. इकलौते पुत्र की हत्या छोटी बात नहीं है. हत्यारे ससुर और अन्य दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए जहां भी जाना पड़ेगा, मैं जाऊंगा. विधायक ने पीड़िता तनु प्रिया (मृतक राहुल की पत्नी) के दर्द को साझा करते हुए कहा कि जिस बेटी का सुहाग, उसके पिता ने ही उजाड़ दिया, ऐसे सोच वाले लोग समाज को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने दरभंगा के डीएम और एसपी से बात की है और उन्हें आश्वासन मिला है कि सभी दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. रक्षा बंधन के दिन पीड़िता के दर्द को महसूस करते हुए विधायक ने कहा अब मैं तनु प्रिया और राहुल की बहन के लिए भाई बनकर न्याय दिलाने तक संघर्ष करूंगा. उन्होंने सोमवार को दरभंगा जाकर घटनास्थल का मुआयना करने और आईजी व डीआईजी से मिलने की भी घोषणा की. विधायक ने कहा कि यह हत्या सिर्फ एक परिवार के इकलौते वारिस को नहीं छीन ले गई, बल्कि एक बेटी के सपनों को भी बर्बाद कर गई. घटना के दौरान पीड़िता कई बार घटना का क्रम बताते-बताते बेहोश हो गई. उन्होंने आश्वासन दिया कि तनु प्रिया का बयान आईजी दरभंगा के समक्ष दर्ज कराया जाएगा. इस मौके पर तुलापट्टी मुखिया विष्णुदेव मंडल, निर्मली मुखिया हरिनंदन मंडल, रविभूषण मंडल, संजय कुमार, दुर्गा प्रसाद मंडल, उद्यानंद विश्वास समेत पिपरा प्रखंड के सैकड़ों जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
