निपुण भारत कार्यक्रम के तहत स्कूलों में टेबल बैग का मंत्री ने किया वितरण

बैग में सिर्फ किताबें ही नहीं, सपनों को उड़ान देने वाला है आत्मविश्वास : मंत्री

By RAJEEV KUMAR JHA | July 12, 2025 7:15 PM

-बैग में सिर्फ किताबें ही नहीं, सपनों को उड़ान देने वाला है आत्मविश्वास : मंत्री – छातापुर विधानसभा क्षेत्र के 23 हजार 540 बच्चों को मंत्री द्वारा दिया गया बैग छातापुर. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क का छात्रों के बीच वितरण का समापन शनिवार को किया गया. स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने शनिवार को दो विद्यालयों में टेबल बैग का वितरण कर अभियान का समापन किया. उच्च माध्यमिक विद्यालय लालगंज तिलाठी एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्री बबलू के साथ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और निपुण भारत कार्यक्रम के तहत टेबल बैग का वितरण बीते पांच महीने से चल रहा था. इस अभियान में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं सीएम नीतीश कुमार के सहयोग से शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक अहम पहल की गई. यूनिसेफ के तत्वाधान में स्कूल बैग विद एजुकेशनल डेस्क वितरण अभियान का समापन किया गया. इस अभियान में विधानसभा क्षेत्र के अंदर करीब 23 हजार 540 बच्चों को यह बैग दिया गया. टेबल बैग बच्चों को सीधा बैठकर पढ़ाई करने के लिए सुविधाजनक है. कहा कि यह अभियान पूरे बिहार में कुछ ही चयनित विधानसभा क्षेत्रों में हुई. छातापुर उन अग्रणी क्षेत्रों में से एक रहा. जहां इस अभियान का लाभ ज़मीनी स्तर तक पहुंचाया गया. इस प्रयास को सफल बनाने में सतत समर्पण, दूरदृष्टि और योजना-निर्माण से लेकर अंतिम वितरण तक की निगरानी में स्थानीय प्रतिनिधित्व की भूमिका अहम रही. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आज का बच्चा कल का बेहतर भविष्य है, बच्चों को दिये हर बैग में सिर्फ़ किताबें ही नहीं बल्कि सपनों को उड़ान देने वाला आत्मविश्वास भी है. इसलिए अपने बच्चों के अंदर शिक्षा का अलख जगाने और नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की. मौके पर शालीग्राम पांडेय, सुशील कर्ण, पवन कुमार हजारी, प्रशांत उर्फ काली झा, गौरीशंकर भगत, सुरज चंद्र प्रकाश, शिवकुमार भगत, रमेश मुखिया, आशिषकांत झा, जवाहर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है