चुनावी तैयारियों की मध्यरात्रि समीक्षा, एसडीओ व एसडीपीओ ने लिया विधि-व्यवस्था का जायजा
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं
सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल सदर शिवेन्द्र कुमार अनुभवी ने मध्य रात्रि में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए वाहन चेक पोस्टों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने आगामी चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. निर्वाची पदाधिकारी, 43 इंद्रवीर कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता के पालन को हर स्थिति में सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने सभी तैनात दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सुपौल की ओर आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जाए व सुपौल से बाहर जाने वाले वाहनों की भी समुचित तलाशी ली जाए. अधिकारियों ने कहा कि यदि जांच के दौरान किसी वाहन से अवैध सामग्री या बिना साक्ष्य के बड़ी मात्रा में नकद राशि पाई जाती है, तो तत्काल उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही, चुनाव प्रचार में प्रयुक्त वाहनों पर वैध अनुमति पत्र का प्रदर्शन अनिवार्य बताया गया. निर्देश दिया गया कि सभी प्रचार वाहनों के अगले शीशे पर अनुमति आदेश स्पष्ट रूप से चिपकाया जाए. निरीक्षण के दौरान एसडीओ और एसडीपीओ ने परसरमा, नुनुपट्टी, सुखपुर, कर्णपुर, सुपौल, सरायगढ़ और किशनपुर सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने निर्धारित स्थानों पर मौजूद पाए गए और वाहनों की सघन जांच करते देखे गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
