करंट लगने से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहरका

स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 8, 2025 6:17 PM

छातापुर. थानाक्षेत्र के डहरिया पंचायत वार्ड नंबर 11 में मंगलवार की सुबह करंट की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक स्व कदमलाल यादव के पुत्र धर्मदेव यादव है. दरवाजे पर स्थित खाद की दुकान में करंट लगने की बात कही जा रही है. परिजन आनन फानन में उसे सीएचसी छातापुर ले गये, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी, मां बाबू दाय सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार धर्मदेव यादव सुबह में अपने दरवाजे पर स्थित खाद दुकान में साफ सफाई कर रहे थे. दुकान वाले घर में लोहे का दो गार्डर लगाये हैं और ऊपर से विद्युत प्रवाहित तार गुजर रहा है. दुकान पर रहे बच्चे भागकर घर आये और करंट लगने की जानकारी दी. जिसके बाद दुकान पहुंचकर लकड़ी के सहयोग से धर्मदेव को गार्डर से अलग कर उन्हें अस्पताल ले गये. परिजनों ने आशंका जताई है कि गार्डर में विद्युत प्रवाह होने की वजह से ही उनकी मौत हुई है. जानकारी के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है