बच्चों को नशा-मुक्त व अनुशासित रहने का दिया संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने की, जबकि नेतृत्व बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने किया

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय, बलुआ बाजार में छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने की, जबकि नेतृत्व बलुआ थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को नशा से दूर रहने, अनुशासन में रहने, आपराधिक प्रवृत्तियों से खुद को बचाने व उज्ज्वल भविष्य के लिए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बच्चों को समझाया कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है और अनुशासन सफलता का सबसे महत्वपूर्ण आधार है. उन्होंने यह भी बताया कि जिला पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद विद्यालय परिसर में यह जागरूकता अभियान चलाया गया है. बच्चों को साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, और सोशल मीडिया पर सुरक्षित रहने के तरीकों की भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAJEEV KUMAR JHA

RAJEEV KUMAR JHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >