बरूआरी को प्रखंड बनाने को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

बरूआरी को प्रखंड बनाने को लेकर डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को समर्पित किया है.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 28, 2025 6:35 PM

सुपौल युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ सोमवार को समारहणालय मुख्य गेट के सामने एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता श्री झा ने कहा कि सदर प्रखंड से अलग प्रस्तावित प्रखंड बरूआरी पंचायत में प्रखंड कार्यलय का निर्माण कराया जाए. बताया कि इससे पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से पूर्व जिला पदाधिकारी को कई ज्ञापन समर्पित किया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई हैं. कहा कि आज फिर से बरूआरी को प्रखंड बनाने को लेकर डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को समर्पित किया है. इस मौके पर मो आकिब, राजू, राजा, कुंदन कुमार, बृजेश कुमार, संतोष कुमार, अर्जुन कुमार, रवि कुमार, अंगद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है