कलाकारों के पंजीयन अभियान के तहत बैठक, योजनाओं की दी गई जानकारी
बैठक की अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने की
सुपौल. कलाकारों का सम्मान, बिहार की शान इसी भावना को केंद्र में रखते हुए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना व मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना के संबंध में सुपौल प्रखंड के पीपराखुर्द पंचायत में स्थानीय कलाकारों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने की. इस दौरान उन्होंने कलाकारों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए पंजीयन प्रक्रिया के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों के सम्मान और उनके सामाजिक-आर्थिक सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना के तहत योग्य कलाकारों को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जबकि गुरु-शिष्य परंपरा योजना के माध्यम से पारंपरिक कलाओं के संरक्षण एवं युवा पीढ़ी तक उनके हस्तांतरण का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार मौजूद रहे और योजनाओं से संबंधित जानकारी लेकर अपने पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
