मतदाता जागरूकता को लेकर इमामों व युवाओं की बैठक
बैठक की अध्यक्षता मौलाना मो अबूल कलाम शम्सी ने की, जबकि संचालन मो अबुल मुहासिन ने किया
त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 स्थित जामिया इस्लामिया सिराजुल उलूम परिसर में मंगलवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जागरूकता बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मौलाना मो अबूल कलाम शम्सी ने की, जबकि संचालन मो अबुल मुहासिन ने किया. बैठक में विभिन्न मस्जिदों के इमामों और बड़ी संख्या में नौजवानों ने भाग लिया. इस अवसर पर मौलाना शम्सी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भारत का संविधान नागरिकों को मतदान जैसे महत्वपूर्ण अधिकार देता है, जो लोकतंत्र की आत्मा है. हर वोट की कीमत होती है. अगर हम वोट नहीं करते, तो हम गलत को मौन सहमति दे रहे होते हैं. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, अपना नाम सूची में दर्ज कराएं, और फॉर्म सही दस्तावेजों के साथ जमा करें. उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही देश की दिशा बदली जा सकती है. इस अवसर पर मौलाना अतिकुर रहमान नदवी, कारी आज़म, अब्दुल वहाब, मौलाना अब्दुल हफीज, हाफिज सिराज, नुरुल हुदा, मो निजामुद्दीन, नुरुल इस्लाम, मो महफूज, हाफिज इलियास, मो सरफराज अहमद, परवेज़ आलम, मो इदरीश, मंजर आलम, सरफराज मुन्ना, हाफिज अशफाक सहित कई अन्य समाजसेवी एवं शिक्षाविद मौजूद थे. बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि आगामी दिनों में भी जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई भी योग्य मतदाता अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित न रह जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
