मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर हुई बैठक

प्रतिदिन नियत समय पर बीएलओ व पर्यवेक्षक से समन्वय बनाकर अपेक्षित कार्य में सहयोग करना है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 3, 2025 7:01 PM

छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बीएलओ पर्यवेक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, आवास सहायक एवं डाटा ऑपरेटरों के साथ बैठक की. बैठक में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कहा कि निर्वाचन, आपदा जैसे कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कार्य है जिसे सरकारी कर्मी या पदाधिकारी को इसमें पूरा योगदान देना होता है. इन कार्यों के लिए पूरा परिश्रम कर अपने कौशलता को साबित करने का मौका रहता है. बैठक में सभी कर्मियों से टीमवर्क के रूप में पुनरीक्षण कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया. कहा कि पुनरीक्षण कार्य को लेकर निर्वाचन आयोग से सख्त निर्देश प्राप्त है. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबन व बर्खास्त जैसी कार्रवाई सुनिश्चित है. मूल कार्य से इतर इस कार्य को प्राथमिकता देना है. प्रतिदिन नियत समय पर बीएलओ व पर्यवेक्षक से समन्वय बनाकर अपेक्षित कार्य में सहयोग करना है. बैठक में बीडीओ ने पुनरीक्षण कार्य के तकनीकी व आवश्यक पहलुओं को विस्तार से बताया. साथ ही फार्म में उल्लेखित किये जाने वाले तथ्यों की विस्तृत जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है