मयंक एलेवन पिपराही ने दर्ज की शानदार जीत
टॉस जीतकर मयंक एलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
राघोपुर. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को यूनिटी क्लब सिमराही के तत्वावधान में लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जो मयंक एलेवन पिपराही एवं विक्की एलेवन सिमराही के बीच खेला गया. टॉस जीतकर मयंक एलेवन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. निर्धारित 16 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विक्की एलेवन सिमराही ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 168 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयंक एलेवन पिपराही ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 ओवर में 169 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. टीम की जीत में मयंक वर्मा ने गेंदबाजी में 3 ओवर में 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और बल्लेबाजी में 39 रनों की पारी खेली. वहीं प्रिंस माही ने 44 रन, राहुल साह ने 17 रन और अभिमन्यु ने 27 रन का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक वर्मा को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया. ट्रॉफी वितरण का कार्य सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल के हाथों संपन्न हुआ. टूर्नामेंट को सफल बनाने में यूनिटी क्लब सिमराही की विशेष भूमिका रही. इसमें प्रमुख रूप से विश्वजीत भगत, बसंत भगत, अमित भगत, प्रमोद साह, सोनू, बिट्टू और आदित्य सागर का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
