जलावन उठाने को लेकर मारपीट, चार महिला समेत आधा दर्जन जख्मी
दो महिला रेफर, जांच में जुटी पुलिस
– दो महिला रेफर, जांच में जुटी पुलिस जदिया. जदिया पंचायत के अनंतपुर चौक के समीप बुधवार को जलावन उठाने को लेकर दो सगे भाई उमेश यादव व सत्येंद्र यादव के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गये. जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलावन उठाने को लेकर आपसी कहासुनी के बाद उमेश यादव समेत अन्य लोगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घायल लोगों को तत्काल त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ उमेश कुमार मंडल ने उनका प्राथमिक उपचार किया. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें आगे की जांच के लिए सीटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान जदिया वार्ड नंबर 09 निवासी राजू कुमार यादव, नूतन कुमारी, आरती कुमारी, सत्येंद्र यादव, सुभद्रा देवी व रितु कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
