मान्यता ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई अपनी जगह

मान्यता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर प्रस्तुत किया अपना विचार

By RAJEEV KUMAR JHA | October 11, 2025 6:13 PM

– पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा ने प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में किया बेहतर प्रदर्शन – मान्यता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर प्रस्तुत किया अपना विचार जदिया. जदिया स्थित पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय की सातवीं कक्षा की छात्रा मान्यता कुमारी ने प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की की है. इस प्रतियोगिता में मान्यता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे जटिल और आधुनिक विषय पर अपना विचार प्रस्तुत किया जिसे निर्णायकों ने सराहा. विद्यालय के शिक्षकों और मार्गदर्शकों ने मान्यता की सफलता पर हर्ष जताते हुए कहा कि वह शुरू से ही जिज्ञासु और मेहनती छात्रा रही हैं. एचएम असीम ठाकुर ने कहा कि इस उपलब्धि में पूरे विद्यालय का सहयोग रहा है और यह स्कूल में बन रहे सकारात्मक व नवाचार पूर्ण माहौल का परिणाम है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय पर ग्रामीण छात्रा द्वारा शोध और प्रस्तुति देना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह साबित करता है कि अगर सही दिशा और प्रोत्साहन मिले तो गांव के बच्चे भी किसी से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है