श्री रानी सती दादी का मंगल पाठ आज, भक्ति संगीत की स्वर-लहरियों से गूंजेगा श्री श्याम शरणम प्रांगण
बनारस से आएंगी गायिका पायल अग्रवाल
– बनारस से आएंगी गायिका पायल अग्रवाल सुपौल. जिले में भक्ति और श्रद्धा का महापर्व मनाने की तैयारियां जोरों पर है. श्री राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी स्थित श्री श्याम शरणम प्रांगण में आगामी 13 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से श्री रानी सती दादी का मंगल पाठ आयोजित किया जाएगा. इस दिव्य आयोजन का संचालन श्री नारायणी सखी परिवार द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है. पूरे आयोजन को भक्ति, आस्था और संस्कृति के रंगों से सजाने की तैयारी की गई है. स्थल को विशेष रूप से फूलों, रोशनी और धार्मिक झंडों से सुसज्जित किया जा रहा है. भक्ति संगीत से गूंजेगा प्रांगण कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहेंगी भक्ति संगीत की प्रसिद्ध गायिका पायल अग्रवाल (बनारस), जो मंगल पाठ का वाचन करेंगी और अपनी मधुर वाणी से वातावरण को भक्तिमय बना देंगी. उनके सुरीले भजन और भक्ति-गीतों से ठाकुरवाड़ी का प्रांगण गूंज उठेगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए नारायणी सखी परिवार की सभी सदस्याएं दिन-रात जुटी हुई हैं. आयोजन समिति की सदस्याओं ने बताया कि यह सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भक्ति, मातृशक्ति और संस्कारों का संगम होगा. सदस्यों ने बताया कि पूरे कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं श्रद्धालुओं के बैठने, भंडारे और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. मंगल पाठ सुबह 11:00 बजे आरंभ होकर संध्या कालीन आरती तक चलेगा. इस दौरान भक्तगण रानी सती दादी के जयकारों, भजन-कीर्तन और आरती में शामिल होकर आत्मिक शांति का अनुभव करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
