मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को करें जागरूक

बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी एवं बीडीओ मौजूद थे

By RAJEEV KUMAR JHA | October 10, 2025 6:49 PM

निर्मली. मरौना प्रखंड मुख्यालय सभागार में स्वीप कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बालकृष्ण चौधरी एवं बीडीओ मौजूद थे. बैठक के दौरान चुनाव को लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं में जागरूकता फैलाने पर विस्तृत चर्चा की गई. अधिकारियों ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का मतदान में भाग लेना आवश्यक है. कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं को मतदाता जागरूकता के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है