निर्धारित दर से अधिक में बेचा जा रहा है मक्का बीज

कृषि विभाग इस मामले में सुध भी नहीं ले रहा है. साथ ही बाजार में नकली मक्का बीज बिक्री होने सूचना भी मिल रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 21, 2025 6:11 PM

बलुआ बाजार. बसंतपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सरकारी अनुज्ञप्ति दुकानों पर मक्का बीज की कीमत सरकारी दर से अधिक ली जा रही है. इससे किसान परेशान हैं. कृषि विभाग इस मामले में सुध भी नहीं ले रहा है. साथ ही बाजार में नकली मक्का बीज बिक्री होने सूचना भी मिल रही है. ऐसे में दुकानों से वैलिड बिल नहीं मिलने से भी किसानों में असमंजस की स्थिति है. किसानों को बाजार में ब्रांडेड पायनियर कंपनी के 3355 सहित अन्य मक्का बीजों में सरकारी खाद दुकानों पर उचित मूल्य से लगभग 300-400 तक अधिक रुपया लिए जाने से किसान परेशान हैं. किसानों की माने तो निर्धारित मूल्य से अधिक रुपया लिए जाने से किसानों के पास आर्थिक संकट की स्थिति हो गई है. हाइब्रिड मक्का पायनियर 3355 का 2700-2800 तक सरकारी दर पर निर्धारित है, जबकि दुकानदार इसे 3300-3400 रुपए तक बेच रहे है. किसानों ने विभाग से इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है