सेविकाएं चुनाव कार्य में सहायक बीएलओ को करेंगी सहयोग
मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा
– सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय भवन में एचएम व शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण – मतदान के दिन सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच बूथों पर बीएलओ को पहुंचने का निर्देश छातापुर. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. प्रखंड प्रशासन मतदान केन्द्रों पर देय सुविधाओं के लिए कर्मियों की जिम्मेवारी सुनिश्चित करने में जुटा है. गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सहायक बीएलओ बनाए गए शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें कर्तव्य एवं दायित्वों का बोध कराया. ऑब्जर्वर सह आईएएस सौमित्र शंकर सेन गुप्ता छातापुर पहुंच कर मतदान को लेकर चल रही तैयारियों से अवगत होकर संतोष व्यक्त किया. बीडीओ ने सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय भवन में पांच शिफ्टों में एचएम एवं शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. उन्होंने कहा कि सभी सहायक बीएलओ अपने बूथ पर मतदान के दिन सुबह साढे पांच से छह बजे तक निश्चित रूप से पहुंच जाएं. सभी सहायक बीएलओ मॉकपाल के दौरान मौजूद रहेंगे. कहा कि मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को सहयोग व देय सुविधाओं को सुनिश्चित करना सहायक बीएलओ की जिम्मेवारी है. सहयोग के लिए सेविकाओं को टैग किया गया है. मतदान केंद्र परिसर में मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा. कहा कि 9 नवंबर को मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी के पहुंचने पर सभी सुविधा व संसाधन को उपलब्ध कराना सहायक बीएलओ की जिम्मेवारी है. 9 एवं 10 नवंबर को मतदान केन्द्र पर पहुंच कर व्यवस्था को सुदृढ़ कर लेना है. बीडीओ ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर एलएन सभागार में सेविकाओं के साथ बैठक कर कर्तव्य का बोध कराया. बीडीओ ने प्रशिक्षित करते कहा कि सभी सेविका सहायक बीएलओ को सहयोग करेंगे. सेविकाओं का मुख्य दायित्व पर्दानशी महिलाओं का चेहरा पहचान करना, मतदाताओं का मोबाइल सुरक्षित रखना, मतदाताओं को कतारबद्ध करना और किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए तत्पर रहना है. प्रशिक्षणों के दौरान सहायक आरडीओ प्रवीण कुमार रजक, प्रखंड साधनसेवी विनोद कुमार राम, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
