नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

इस कार्यक्रम का उद्देश्य वोटरों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था

By RAJEEV KUMAR JHA | October 10, 2025 6:45 PM

निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रशिक्षु एएनएम द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य वोटरों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना था. नाटक के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को संदेश दिया कि मतदान सभी का अधिकार है और प्रत्येक योग्य नागरिक को लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ना केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ शिवनारायण राय, डॉ प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार, आशा मैनेजर पंकज कुमार, लेखापाल अनिल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है