अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है और स्वच्छ रहने से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं
सरायगढ़. मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी ने रविवार को स्वच्छता कर्मियों के साथ वार्ड 14 के एनएच 327 ई सहित रेलवे स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ हमें अपने घर एवं अगल-बगल जमा कचरों को भी डस्टबिन में डालना चाहिए. स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है और स्वच्छ रहने से ही हम स्वस्थ रह सकते हैं. इससे अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है. कहा कि सभी बीमारियों का जड़ गंदगी है इसलिए सब मिलकर संकल्प लें कि व्यक्तिगत स्वच्छता रखते हुए हमें अपने घर और आसपास की भी स्वच्छता को बनाए रखें, जिससे स्वच्छ, स्वस्थ व समृद्धि समाज का निर्माण हो सके. मौके पर शत्रुघन कुमार, बिजेंद्र कुमार शर्मा, देवचंद्र सरदार, सरयू यादव, सत्या देवी, घूर्णी देवी, सीता देवी, गूगल यादव, चंदन यादव, गीता देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
