शिव मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका ने की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

थाना क्षेत्र के जरौली गांव स्थित शिव मंदिर में रविवार की रात एक प्रेमी और प्रेमिका की शादी कराये जाने का मामला सामने आया है.

By RAJEEV KUMAR JHA | November 17, 2025 6:22 PM

निर्मली. थाना क्षेत्र के जरौली गांव स्थित शिव मंदिर में रविवार की रात एक प्रेमी और प्रेमिका की शादी कराये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दोनों के बीच कई महीने से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. रविवार को लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष की गैर मौजूदगी में मंदिर जाकर दोनों की शादी संपन्न करा दी. शादी का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसके बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. फिलहाल, दोनों परिवारों की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की गयी है, लेकिन घटना को लेकर स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है