धूमधाम से मनायी गयी भगवान बुद्ध की जयंती
कोने-कोने तक पहुंचा. बुद्ध के उपदेशों से बौद्ध धर्म का जन्म हुआ.
रतनपुर भगवानपुर पंचायत के शिवनगर में धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा मनाया गया. अनुयायियों ने भगवान बुद्ध के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया. बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आवासीय देशरत्न एकेडमी समदा शिवनगर के प्रांगण में तथागत गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बुद्ध अनुयायी भाग लिए. मौके पर रामचंद्र बौद्ध ने बताया कि बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ गौतम था. जिन्होंने वैशाख पूर्णिमा के दिन जन्म लिया था. माता माया देवी और पिता शुद्धोधन के यहां बालक सिद्धार्थ गौतम ने जन्म लिया. जिन्होंने बड़ा होकर ज्ञान की प्राप्ति की. उनके उपदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा. बुद्ध के उपदेशों से बौद्ध धर्म का जन्म हुआ. उनके उपदेशों पर आधारित जीवन जीने वाले बौद्ध कहलाए. दक्षिण और पूर्वी एशिया में बौद्ध धर्म का बहुत प्रसार हुआ. चीन, वियतनाम, कंबोडिया, म्यांमार, थाईलैंड, जापान जैसे देशों में बड़ी संख्या में बौद्ध मतावलंबी हैं. इस मौके पर राम लखन भारती, बौद्ध जवाहर, विश्वदेव, शैलेंद्र प्रसाद यादव, अरविंद कुमार, अभिषेक आनंद बौद्ध एवं दर्जनों बुद्धिस्ट मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
