सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ग्रीन टेक्नोलॉजी पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

इस आयोजन का संचालन विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया

By RAJEEV KUMAR JHA | August 22, 2025 5:56 PM

सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में ग्रीन टेक्नोलॉजी स्मार्ट ग्रिड, ईवी एंड रिन्यूएबल एनर्जी विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ हुआ. इस आयोजन का संचालन विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने कहा कि आने वाला समय नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक पर आधारित होगा. उन्होंने ग्रीन टेक्नोलॉजी को सतत विकास की कुंजी बताया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ भगवान श्रीराम (प्राचार्य, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, किशनगंज), डॉ अजय कुमार (सहायक प्राध्यापक, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज) व देवानंद पटेल (प्रमुख, विद्युत विभाग, किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेज) मौजूद रहे. पहले दिन ग्रीन टेक्नोलॉजी से जुड़े कई पहलुओं पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए. इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल, स्मार्ट ग्रिड और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे विषयों पर विशेष चर्चाएं हुईं. अजय आनंद, नंदन कुमार राजू, पंकज सिंह और ओमप्रकाश दुबे ने तकनीकी प्रस्तुतियां दी. सेमिनार का संचालन डॉ राजा गांधी ने किया. इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से नवीनतम जानकारियां प्राप्त की. तीन दिवसीय इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को ग्रीन टेक्नोलॉजी एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे नए शोध और नवाचारों से परिचित कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है