कुशवाहा स्वाभिमान रैली राघोपुर में 15 को, तेजस्वी होंगे शामिल

रैली की सफलता को लेकर राजद की बैठक, लिए गये निर्णय

By RAJEEV KUMAR JHA | July 13, 2025 6:59 PM

रैली की सफलता को लेकर राजद की बैठक, लिए गये निर्णय छातापुर. मुख्यालय स्थित संतमत योगाश्रम के समीप एक निजी अस्पताल के सभागार में शनिवार को प्रखंड राजद की बैठक हुई. प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व प्रत्याशी सह अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विपीन कुमार सिंह सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता, सभी पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में आगामी 15 जुलाई को सिमराही में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही रैली की सफलता में छातापुर से अप्रत्याशित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्णय लिया गया. इस मौके पर सिंहेश्वर विधायक श्री चौपाल ने कहा कि स्वाभिमान रैली को विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करेंगे. रैली में छातापुर से अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसके लिए एकजुटता के साथ प्रयास करना होगा. कहा कि 2020 में हार के बाद भी डॉ विपीन कुमार सिंह के अगुआई में पार्टी काफी मजबूत दिख रही है. चुनाव पूर्व सर्वे में महागठबंधन को 150 से अधिक सीटें मिल रही है. जिसके कारण एनडीए के नेता घबराये हुए हैं. यही कारण है कि पीएम मोदी का बिहार में कई सभा हो चुका है. बताया कि राजद एम वाई ही नई सभी वर्ग समुदाय की पार्टी बनकर उभर रही है. लोकसभा में चौपाल जाति तथा छातापुर विधानसभा से चौहान जाति को प्रत्याशी बनाया गया. डॉ विपीन कुमार सिंह ने कहा कि पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या रैली में छातापुर ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मजबूत उपस्थिती दर्ज कराई है. सिमराही में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली मे भी भारी तादाद में पहुंचकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है. सिमराही जाने के लिए उनकी ओर से संसाधन व सुविधा की पुरी तैयारी है. बताया कि पार्टी संगठन ने पिछली बार उन्हें प्रत्याशी बनाया. कुछ ही वोट से वे जीतने से रह गए बावजूद उन्होंने पूरी उर्जा और विश्वास के साथ क्षेत्र में उपस्थिती बनाये रखकर एक एक घर से खुद को जोड़ने का प्रयास किया. चुनाव के लिए पिच तैयार किया है और अब बेहतरीन बैटिंग भी करेंगे. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और सम्मान देने के लिए स्वाभिमान रैली आयोजित की गई है. सीएम नीतीश कुमार लालु प्रसाद की घोषणाओं का नकल कर उसे लागू कर रही है. अशोक मेहता ने रैली में छातापुर से ऐतिहासिक भीड़ ले जाने के लिए सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह करते सहयोग की अपील की. कहा कि बीते 15 साल से छातापुर विधानसभा क्षेत्र बाहरी के हाथ में गिरवी है. बैठक में अनुरंजन यादव, उदित नारायण यादव, राजेश कुमार यादव, भुवन नीजपुरिया, रामप्रकाश मंडल, नागेश्वर मंगरदैता, सरोज कुमार यादव, राजकुमार ठाकुर, मो जिबरान आलम, भूषण पासवान, ई पिंकु यादव, शिशुपाल सुमन, रंजय मसैता, दिनेश मंडल, चंदेश्वरी मंडल, सुरेंद्र सिंह, विद्यानंद राम, योगेंद्र शर्मा, कुलदीप राय, नरेश मंडल, बिंदी यादव, श्याम साह, राजेश मुखिया, धनिलाल मलाकार, लालबहादुर सिंह, नुनुलाल सिंह, मोनाजिर, अशोक मंडल, सिकंदर सिंह, विजेंद्र सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है