पंचायत में किसान चौपाल 23 नवंबर से

एक खेत में एक ही फसल लगाने से खेत की घट जाती है उर्वरा शक्ति : बीएओ

By RAJEEV KUMAR JHA | November 20, 2025 6:00 PM

-एक खेत में एक ही फसल लगाने से खेत की घट जाती है उर्वरा शक्ति : बीएओ – प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन सरायगढ़. ई-किसान भवन सरायगढ़ में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु ने किया. प्रखंड स्तरीय किसान गोष्ठी रबी फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीक कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु, आत्मा अध्यक्ष ज्ञानदेव मेहता, कृषि समन्वयक विवेकानंद, अनुज कुमार, वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. किसान गोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार सुधांशु ने कहा कि अनुदानित दर पर मटर, मसूर, गेहूं सहित अन्य प्रकार के बीज का वितरण किया जा रहा है. किसानों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर इसका लाभ लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक खेत में एक ही फसल लगाने से खेत की उर्वरा शक्ति घट जाती है. इससे ऊपज कम होता है. किसानों को इसके लिए अलग-अलग तरह के फसल लगाना चाहिए. जिससे उपज बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने से कम लागत में अधिक उपज बढ़ेगी. जिससे किसानों की माली हालत हद तक सुधार होगा. कृषि समन्वयक विवेकानंद ने कहा कि रबी फसल के विभिन्न प्रकार के बीज के लिए किसानों को आवेदन करने के बाद ओटीपी का इंतजार नहीं करना है. आवेदन करने के दूसरे रोज बीज के लिए सरकारी दुकान पर पहुंच जाना है. बहुत सारे किसान ऑनलाइन करने के बाद ओटीपी का इंतजार में रहते है. जिसके कारण बीज सीमित रहने के कारण बहुत से किसानों को नहीं मिल पाता है. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर चलना है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे किसान आधार कार्ड में गड़बड़ी होने के कारण आधार कार्ड का दोबारा सुधार करने के बाद किसान रजिस्ट्रेशन को सुधार नहीं कराया है. जिसके कारण भी ऑनलाइन करने में परेशानी होती है. जो भी किसान आधार कार्ड को सुधार करवाएं है. वैसे किसान को किसान रजिस्ट्रेशन भी दोबारा सुधार करना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बेबी कॉर्न मक्का का बीज उपलब्ध है. जो बहुत ही अच्छे वैरायटी का मक्का बीज है. इसके लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर से पंचायत स्तर पर किसान चौपाल का कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें किसानों को खेती से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी. एटीएम भगवत प्रसाद ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा आम, केला, पपीता का पौधा और सब्जी खेती के लिए कद्दू, खरबूज, भिंडी, बैगन सहित अन्य सब्जी खेती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 50 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को बीज दिया जाएगा. इस मौके पर आत्मा अध्यक्ष ज्ञानदेव मेहता, कृषि समन्वयक विवेकानंद, अनुज कुमार, वीरेंद्र कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक भगवत प्रसाद, विद्या सुमन, नंदन कुमार झा, किसान सलाहकार राजेश कुमार, अरविंद कुमार, रत्नेश कुमार, विजेंद्र गुप्ता, चंदन सिंह,श्याम कुमार भारती, देवेंद्र भारती, कार्यालय सहायक लवली कुमारी, दिलीप कुमार, किसान जगदेव पंडित सहित बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है