आस्था व उल्लास के साथ मनाया गया करवाचौथ व्रत

पति के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन और घर में सुख समृद्धि होने की कामना की

By RAJEEV KUMAR JHA | October 11, 2025 6:24 PM

छातापुर. क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार सुबह से लेकर रात तक करवाचौथ व्रत की धूम रही. इस दिन निर्जला उपवास पर रही सुहागिन महिलाएं आस्था और उल्लास के साथ घर एवं मंदिरों में जाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की. देर शाम चांद दिखाई देते ही चलनी के सामने अपने सुहाग की दीदार की. साथ ही पति के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन और घर में सुख समृद्धि होने की कामना की. चांद के दीदार के बाद सुहागिनों ने विधि-विधान से अर्घ्य अर्पित कर अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत संपन्न किया. करवाचौथ व्रत के दिन शाम होने से पहले ही ब्यूटी पार्लरों में सुहागिनों की कतार लगी थी. महिलाएं मेहंदी रचाने व 16 शृंगार करने में मग्न रही. कई स्थानों पर समूह में पूजा-अर्चना की गई, जहां महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर करवाचौथ की शुभकामनाएं दी. बताया जाता है कि करवाचौथ का यह व्रत वैवाहिक प्रेम, समर्पण, निष्ठा और आस्था का प्रतीक है. इस मौके पर महिलाओं के चेहरों पर शृंगार की चमक और आंखों में अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पण की झलक देखते ही बन रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है