प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के गोल चौक के समीप शुक्रवार की शाम एक वृद्ध महिला के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आयी है. बदमाशों ने स्व जसकरण घोडावत की पत्नी झंकार देवी घोडावत को बंधक बनाकर उनके गले, हाथ व अंगुलियों में पहने सोने के जेवरात लूट लिया. लूटे गए आभूषणों की कुल बाजार कीमत लगभग नौ लाख रुपये बताई जा रही है. घटना शुक्रवार शाम उस समय घटी, जब वृद्ध महिला घर में अकेली थी और अपने लिए खाना बना रही थी. पीड़िता ने बताया कि वह रोटी बना रही थी, तभी एक युवक मुंह ढंके पीछे से आया और चादर से उसका मुंह ढकने लगा. विरोध करने पर बदमाश ने उसे चुप रहने और सामान सौंपने को कहा. जब महिला ने विरोध जारी रखा तो बदमाश ने सीटी बजाई, जिसके बाद उसका एक अन्य साथी भी मौके पर पहुंच गया. पीड़िता के अनुसार, दूसरे बदमाश ने उसके ओढ़े चादर से मुंह बंद कर दिया और गमछे से हाथ बांध दिया. इसके बाद दोनों बदमाश किचन के बगल वाले कमरे में पहुंचे और आलमारी खोलकर कीमती सामान की तलाश करने लगे. जब वहां कुछ नहीं मिला तो आलमारी का सारा सामान बिखेर दिया. बाद में दोनों ने हल्ला न करने की धमकी देते हुए जेवरात देने को कहा. इसी दौरान एक बदमाश ने तेज औजार से महिला के गले में पहनी ढाई भरी की सोने की चेन काट ली, जबकि दूसरे ने उसके हाथ में पहने तीन भरी के सोने के कंगन जबरन उतार लिए. इसके अलावा अंगुलियों में पहनी बारह आना वजन की दो सोने की अंगूठियां भी निकाल ली गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश पीछे के फाटक से फरार हो गए. घटना के बाद घबराई महिला ने फोन कर आस-पड़ोस के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते हीं प्रतापगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना कर विस्तृत जानकारी ली. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में स्मैकर गैंग द्वारा चोरी एवं लूट की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की रात हीं लूट में संलिप्त स्मैकर गैंग को पकड़ने के लिए छापेमारी की गई, जिसके दौरान चार संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और उनसे सघन पूछताछ जारी है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पीड़ित महिला द्वारा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है. पीड़िता के अनुरोध पर डॉग स्क्वायड मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते हीं एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार एवं इंस्पेक्टर राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की विस्तृत जानकारी लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए. बताया गया कि पीड़िता के दो पुत्र हैं, जिनमें से एक कोलकाता व दूसरा छातापुर में रहता है. घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
