मलहद में सूने घर पांच लाख के जेवरात की चोरी

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 7:16 PM

– सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के मलहद वार्ड नंबर 15 में बुधवार की रात बेखौफ चोरों ने कृष्णानंद झा के सुने घर को निशाना बनाया. जहां पूजा घर समेत एक अन्य कमरे से करीब पांच लाख से अधिक के जेवर की चोरी कर लिया. घटना बुधवार देर रात की है. गुरुवार सुबह छोटे भाई को पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद घटना की जानकारी को पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गयी. घटना को लेकर कृष्णानंद झा के छोटे भाई विक्रम झा ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. विक्रम झा ने बताया कि उनका भाई परिवार के साथ झारखंड के पाकुड़ जिले में रहते हैं. उनकी मां मीरा देवी मलहद स्थित भाई के घर रहकर देखभाल करती थी, लेकिन 28 जनवरी को उसकी मां मीरा देवी बड़े भाई के पास पाकुड़ गई थी. कुंभ में स्नान करने गई थी, इस वजह से वापस लौटने में देरी हुई. इधर, सूना पाकर अज्ञात चोर बुधवार की रात मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गये. इस दौरान चोरों ने माता भगवती के कमरा से चांदी से बने लक्ष्मी-गणेश की एक मूर्ति, 11 चांदी का झांप ले लिया. इसके बाद दूसरे कमरे से गोदरेज और लॉकर का ताला तोड़कर 18 चांदी का सिक्का, 2 चांदी की मछली, 20 चांदी का बेलपत्र, 20 चांदी का पान, 25 चांदी की सुपारी, 20 चांदी का दुबरी, 5 चांदी का चेन, 2 सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी कान का झुमका, सोने की 4 नकमुन्नी आदि चुरा लिया. चोरी की घटना पड़ोसियों के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. जिसमें चार संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं. जो अपना-अपना मुंह गमछे से बांधे हुए थे. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस जांच कर रही है. हुलिया के आधार पर चोरों की पहचान के लिए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है