शॉर्ट सर्किट से दो दुकान में लगी आग, लाखों की क्षति

दमकल कर्मियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 30, 2025 6:53 PM

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर बाजार में सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस घटना में एक शृंगार की दुकान और एक मोबाइल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई. जिससे दुकानदारों को बड़ी क्षति हुई है. घटना की जानकारी देते पीड़िता रश्मि देवी ने बताया कि घटना के समय वह दुकान बंद कर घर जा चुकी थी. इसी दौरान स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि उनकी दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. दमकल कर्मियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रश्मि देवी के अनुसार इस अगलगी की घटना में करीब पांच लाख रुपये की क्षति हुई है. वहीं, पास स्थित मोबाइल दुकान के संचालक चंदन सिंह ने बताया कि शृंगार दुकान में लगी आग की चपेट में उनकी दुकान भी आ गई. जिससे दुकान में रखा अधिकांश सामान जल गया. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है. इस संबंध में राघोपुर सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है