18 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत
घर से पास मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस
– घर से पास मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस वीरपुर. थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड संख्या 01 फतेपुर में बीती देर शाम एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार 18 वर्षीय युवक का शव के घर से मात्र 100 गज की दूरी पर खेत में मिला. जिसकी सूचना पर वीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल को लाल कपड़े से चिन्हित कर घेर दिया है. मृतक अजीत कुमार बसंतपुर के सेवानिवृत अमीन महेश्वरी पासवान का पोता बताया जा रहा है. जो पिछले कई सालो से वीरपुर में ही घर घर जाकर पानी बांटने का काम करता था. घटना को लेकर मृतक के दादा महेश्वरी पासवान ने बताया कि रोज की तहत उसका पोता काम करके घर करीब सात बजे शाम में वापस लौटा. खाना खाने के बाद उसे किसी ने फोनकर बुलाया. फोन पर बात करते करते वह खेत की ओर चला गया. कुछ देर बाद एक दुकानदार ने रास्ते में खम्भे से बंधे खेत में अजीत को बेहोशी की हालत में देखा. उसने इस बात की सूचना अजीत के बड़े भाई रंजीत को दी. जैसे ही घर के लोग वहां पहुंचे तबतक अजीत की जान जा चुकी थी. बताया कि घटना में बाद स्थल से मोबाइल गायब था. मृतक के पिता छातापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कामत किसनपुर चुन्नी वार्ड संख्या 13 का निवासी है. जो मूल रूप से खेती करते हैं. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि स्थल चिन्हित कर शव को पोस्टमार्टम में भेजा गया है. आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक के गले पर निशान पाया गया है. वैसे अनुसंधान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
