रेडक्रॉस सोसाइटी ने की बैठक, अलाव व कंबल वितरण पर चर्चा
सदस्यों ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है
त्रिवेणीगंज. रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार की शाम पंचमुखी होटल में हुई. बैठक की अध्यक्षता शाखा चेयरमैन मनोज रोशन ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य बढ़ती ठंड को देखते हुए आम लोगों, विशेषकर जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उपायों पर विचार करना था. बैठक में सदस्यों ने कहा कि शहर के सार्वजनिक स्थल पर प्रशासनिक से कहीं-कहीं अलाव की व्यवस्था है, लेकिन भीषण ठंड को देखते हुए यह पर्याप्त नहीं है. रेडक्रास द्वारा शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी. ताकि ठंड से लोगों को राहत मिल सके. साथ ही बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, तिरपाल व पॉलीथिन का वितरण करने की योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई. सदस्यों ने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी रही है. इस ठंड के मौसम में भी पीड़ितों की हर संभव सहायता की जाएगी. इसके अलावा बैठक में नए वर्ष के अवसर पर कई रचनात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाने पर सहमति बनी. इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ते हुए सेवा, सहयोग और जागरूकता को बढ़ावा देने पर बल दिया गया. बैठक में सचिव करण कुमार लडू, मो कमाल खान, मनीष चोखानी, संत सरोज, दीपक कुमार, सतीश आलोक, मो. जहांगीर आलम, राजेश चौधरी, संतोष साह, मनोज चौधरी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
