अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित
पंचायत के मुखिया सतीश पांडे ने बताया कि रविवार रात घूरा से आग लग गई थी
राघोपुर. सरायगढ़ प्रखंड के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 03 मुस्लिम टोला में गत रविवार की रात्रि हुई अगलगी की घटना के बाद समाज के विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इसी क्रम में मंगलवार को यूनिटी क्लब, सिमराही की ओर से अगलगी से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई. राहत सामग्री में दो तिरपाल, दो कंबल, चावल, दाल, तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल थी. वहीं त्रिवेणी प्रसाद दास एवं अभिनंदन दास द्वारा साड़ियों का वितरण किया गया. जबकि सोमवार की संध्या कोशी रक्तवीर सेवा संगठन सिमराही द्वारा पीड़ितों के बीच कंबल वितरित किए गए. जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया सतीश पांडे ने बताया कि रविवार रात घूरा से आग लग गई थी. उस समय अधिकांश लोग सो रहे थे. मौके पर पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल, राधेश्याम भगत, विनय भगत, विक्की भगत, विप्लव भगत, सतीश कुमार, रिंकू भगत, मो अकरम राजा, बालमुकुंद चौधरी, कुंदन चौधरी, डॉ तारिक अनवर, डॉ भरत चौधरी, मयंक गुप्ता, कुंदन विवेक, गुड्डू गुप्ता, मंगेश सिंह, देवादित्य सेन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
