बीडीओ ने रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

कई बेडों पर नहीं बिछी थी चादर, वार्डों में गंदगी का अंबार

By RAJEEV KUMAR JHA | December 30, 2025 6:42 PM

– कई बेडों पर नहीं बिछी थी चादर, वार्डों में गंदगी का अंबार राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर का बीडीओ सत्येन्द्र कुमार ने सोमवार की संध्या औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में व्याप्त लापरवाही और अव्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने गहरा असंतोष व्यक्त किया. बीडीओ ने पाया कि अस्पताल के कई बेड पर चादरें नहीं बिछी थी. विभिन्न वार्डों में गंदगी फैली हुई थी. शौचालयों की स्थिति भी अत्यंत खराब पाई गई. जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हो रही थी. परिवार नियोजन वार्ड और डिलीवरी वार्ड में गंदगी एवं बेडशीट की कमी देखकर बीडीओ नाराज हो गए. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने मरीजों से बातचीत भी की. मरीजों ने बताया कि उन्हें प्रसव के बाद दी जाने वाली सुविधाएं, जिनमें चाय और बिस्कुट शामिल है. उपलब्ध नहीं कराई गई थी. इन अनियमितताओं को देखकर बीडीओ ने मौके पर मौजूद सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई. स्पष्ट निर्देश दिया कि मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आनन-फानन में एएनएम एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा बेड पर चादरें बिछाई गई. वार्डों की साफ-सफाई कराई गई. बीडीओ ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त किया जाए. मरीजों को मिलने वाली आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में यदि इस प्रकार की लापरवाही दोबारा सामने आई तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान डॉ राहुल झा, डॉ विपिन तिवारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, विनोद राय, जीतन राम, नरेश दास, नारायण राम सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है