तीन आभूषण दुकानों से 25 लाख के जेवर चोरी
दो दुकानों के पीछे की दिवाल तोड़कर व एक दुकान का ताला तोड़ चोरों ने दिया घटना को अंजाम
– दो दुकानों के पीछे की दिवाल तोड़कर व एक दुकान का ताला तोड़ चोरों ने दिया घटना को अंजाम जदिया. थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी बैंक चौक पर बुधवार की रात चोरों ने तीन आभूषण दुकानों की दुकानों से 25 लाख के जेवर की चोरी कर ली. बताया जाता है कि आभूषण दुकानदार सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार और संजय मेहता बुधवार रात अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर सोने चले गए. गुरुवार की सुबह जब तीनों दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी हुई. दुकानदार सुभाष कुमार ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से लगभग पांच किलो चांदी और 400 ग्राम सोना की चोरी कर ली. बताया कि चोरी गए सामान की कीमत लगभग सात लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी चोर अपने साथ ले गए. वहीं दुकानदार प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से लगभग 5 लाख 87 हजार रुपये के सोने और 4 लाख 98 हजार रुपये के चांदी चोरी हो गयी. इसके अलावा दुकानदार संजय मेहता ने बताया कि उनकी दुकान से भी लगभग 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है. चोरी के समय उनकी दुकान का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. सूचना पर थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. स्थानीय लोगों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने और चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है. कहा कि आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
