मतदाता जागरूकता के तहत जीविका दीदियों ने मेंहदी लगाकर दिया मतदान का संदेश

पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

By RAJEEV KUMAR JHA | October 10, 2025 5:35 PM

राघोपुर. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान जोर पकड़ रहा है. इसी क्रम में राघोपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वीप कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों ने अनोखे तरीके से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. कार्यक्रम के दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने अपने हाथों पर ‘वोट, माई वोट माई राईट’ जैसे संदेशों के साथ मेंहदी रचाई और एक-दूसरे का उत्साहवर्धन किया. दीदियों ने कहा कि मेंहदी सिर्फ साज-सज्जा का प्रतीक नहीं है, बल्कि इस बार यह लोकतंत्र के प्रति सजगता और जिम्मेदारी का संदेश देने का माध्यम बनी है. इस अवसर पर जीविका दीदियों ने मतदान शपथ भी ली, जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. इसके बाद विभिन्न पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें महिलाओं, युवाओं और स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान”, “हर वोट जरूरी है”, “मतदान हमारा अधिकार है” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा. दीदियों ने घर-घर जाकर योग्य पात्र मतदाताओं को मतदान दिवस पर बूथ तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में पंचायत स्तर पर जीविका समूह की प्रमुखों ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने सभी से अपील की कि 100 प्रतिशत मतदान कर मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत स्तरीय जीविका संघ के सदस्य, प्रखंड समन्वयक एवं कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है