जीविका दीदी ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

इस दौरान महिलाओं ने मतदान जरूर करेंगे हम का नारा लगाते हुए मोहल्लों का भ्रमण किया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 30, 2025 7:24 PM

सुपौल. विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर किशनपुर, पिपरा, सदर प्रखंड में जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान महिलाओं ने मतदान जरूर करेंगे हम का नारा लगाते हुए मोहल्लों का भ्रमण किया. इस अवसर पर जीविका दीदियों ने रंगोली और मेहंदी का कार्यक्रम किया. इसके माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया. इसके बाद संकल्प सभा का आयोजन कर महिलाओं ने 11 नवंबर को निश्चित मतदान करने की शपथ ली. जागरूकता अभियान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का अहसास कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है