जदयू की बीएलए टू बैठक संपन्न, कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं, कोई फर्जी जुड़े नहीं पर दिया गया जोर
कोई छूटे नहीं, कोई झूठे न जुड़े - जिलाध्यक्ष
– विधानसभा स्तरीय बैठक में विधायक रामविलास कामत सहित कई नेताओं ने की भागीदारी, बूथ स्तर पर जागरूकता और सक्रियता का आह्वान पिपरा. विधानसभा क्षेत्र के सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने और फर्जी नामों को हटाने के उद्देश्य से बुधवार को गांधी क्लब, प्रखंड मुख्यालय पिपरा में जदयू बीएलए टू की विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र मंडल ने की, जबकि संचालन किशनपुर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप यादव ने किया. बैठक में जदयू के संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, उपाध्यक्ष हरेकांत झा, ओमप्रकाश यादव, प्रमोद मंडल, निर्धन पासवान, खुर्शीद आलम, प्रियंका यादव, अजय अजनवी, उद्यानंद विश्वास, रविभूषण मंडल, रामकिशोर राय, हरिनंदन मंडल, विष्णुदेव मंडल, रंजीत मंडल सहित कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे. विधायक ने दी दोहरी जिम्मेदारी निभाने की सलाह बैठक को संबोधित करते हुए पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई अयोग्य या फर्जी मतदाता सूची में शामिल न हो, इस संकल्प के साथ गहन पुनरीक्षण अभियान को बूथ स्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा, सजगता और सक्रियता के साथ इस अभियान में भाग लें. विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सामने फिलहाल दोहरी जिम्मेदारी है 2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य को साकार करना. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिपरा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, एससी-एसटी बालिका आवासीय विद्यालय, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और पिछड़ा वर्ग बालिका विद्यालय जैसे संस्थानों का निर्माण हो चुका है. पक्की सड़कों का जाल बिछ चुका है और बाकी स्थानों पर भी कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. 18 वर्ष के सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हर पात्र नागरिक को वोटर लिस्ट में जोड़ा जाना आवश्यक है. उन्होंने प्रत्येक बूथ पर 10-10 सक्रिय जदयू कार्यकर्ताओं की नियुक्ति का सुझाव दिया, जो डोर-टू-डोर संपर्क कर पात्र लोगों के लिए फॉर्म भरवाने से लेकर नाम जुड़वाने तक मदद करें. बाहर काम या पढ़ाई कर रहे युवाओं को भी इस अभियान से जोड़ने पर बल दिया. कोई छूटे नहीं, कोई झूठे न जुड़े – जिलाध्यक्ष जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने कहा कि इस अभियान की सफलता का मूल मंत्र है कोई छूटे नहीं, कोई झूठे न जुड़े. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हर बूथ पर निष्पक्षता और सतर्कता के साथ कार्य करें, ताकि मतदाता सूची अधिकतम सही और अद्यतन हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
